IQOO 12 Snapdragon 8 Gen मोबाइल जानिए India में कब आने वाला हैं-3 Chip के साथ 12 दिसंबरको भारत में आने वाला हैं IQOO 12 और IQOO 12 Pro Snapdragon 8 Gen 3 Chip के साथ China में launched हो गया हैं और 12 दिसम्बर को भारत में भी launched हो जायेगा IQOO 12 जो कि सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ चीन में लॉन्च हो चुका है और ठीक एक महीने बाद भारत में भी लॉन्च होगा। जिस कंपनी ने पहले ही कहा था IQOO 5G मोबाइल में एक अच्छे हार्डवेयर और प्रीमियम डिजाइन के साथ भी आता है जो भारत में सबको पसंद आने वाला है
IQOO12 DISPLAY
IQOO 12 में 1.5k Resolution के साथ 6.78-inch किAmoled Screen मिलने वाली हैं इसके Panel में 144Hz refresh रेट का सपोर्ट हैं IQOO 12 Pro में भी वही स्क्रीन हैं लेकिन 2k resolution के साथ E7Amoled Panel मिलता हैं इसका डिस्प्ले games के लिया अच्छा experience देने वाला हैं IQOO 11 से देखे तो काफी updates लेके आया हैं
IQOO12 CAMERA
IQOO12 में Triple कैमरा setup मिलने वाला हैं इस mobile के कैमरा में आपको 50-Megapixel wide-angle-sensor,50 megapixel का ultra-wide-angle और 64-megapixel का telephoto lens हैं और 3×optical zoom कर सकते हैं अगर आपको चाँद की फोटो लेना पसंद हैं तो आप ले सकते हैं इसमें आप 100×digital zoom भी कर सकते हैं Front में आपको 16 megapixel का कैमरा मिलता हैं 1080p तक का वीडियो Rec भी कर सकते हैं
IQOO12 BATTERY
IQOO12 में आपको 5000mAh कि बैटरी मिलती हैं और 120W Fast Charging के लिए support भी दिया जाता हैं जब कि अगर IQOO 12 Pro की बात करे तो उसकी बैटरी थोड़ी बड़ी हैं 5,100mAh कि बैटरी IQOO 12 pro में मिलती हैं इस mobile के storage कि बात करे तो कंपनी ने 16GB RAM से 1TB internal storage के साथ दिया दिया हैं
IQOO12 PRICE IN INDIA
IQOO12 चीन में इस फ़ोन की कीमत 45,000 है जब यह फ़ोन भारत में लांच होगा तब इसकी कीमत 59,999 तक हो सकती है.